भारत के विदेश मंत्रालय ने इस पर कड़ी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए फिलिस्तीन सरकार से कहा कि इसे किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं किया जा सकता। मुंबई हमलों के मास्टरमाइंड आतंकी हाफिज सईद की रैली में अपने राजदूत के शामिल होने पर फिलिस्तीन ने खेद जताया है। भारत की सख्त आपत्ति के बाद फिलिस्तीन ने कहा है वह इस मामले को काफी गंभीरता से ले रहा है। फिलिस्तीन ने भारत को आश्वस्त किया है कि वह भारत के साथ अपने रिश्ते को काफी महत्व देता और आतंक के खिलाफ उसकी लड़ाई में साथ खड़ा है।
मुंबई हमलों के मास्टरमाइंड हाफिज सईद को संयुक्त राष्ट्र द्वारा प्रतिबंधित घोषित किया गया है। पिछले दिनों भारत ने यूएन में यूएनजीए रेजॉलूशन के खिलाफ वोट दिया था, जिसमें येरुशलम को इजराइल की राजधानी के तौर पर मान्यता देने की बात कही गई थी। इजराइल और अमेरिका को भारत के करीबी मित्र के तौर पर देखा जाता है। भारत ने इस कदम से फिलिस्तीन पर अपने परंपरागत रुख को ही कायम रखा था।