दिल्ली-NCR में जोरदार बारिश, सड़कों पर भरा पानी

शनिवार, 11 सितम्बर 2021 (07:51 IST)
नई दिल्ली। दिल्ली-NCR में शनिवार सुबह से दिल्ली-NCR में भारी बारिश हो रही है। लगातार हो रही बारिश से राजधानी दिल्ली में कई स्थानों पर सड़कों पर पानी भर गया।
 
दिल्ली, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजिायाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद समेत एनसीआर के शहरों में बारिश के चलते सड़कों पर जलभराव की खबर मिली है। आईटीओ समेत कई क्षेत्रों से सड़कों पर जाम लगने की भी खबर।
 

Delhi: Rain lashes parts of the national capital; visuals from Jorbagh area

India Meteorological Department predicts 'moderate to heavy intensity rain' at many places of Delhi'. pic.twitter.com/9IOq3AMb3n

— ANI (@ANI) September 11, 2021
मौसम विज्ञान विभाग ने शनिवार और रविवार को आरेंज अलर्ट जारी किया है। दोनों दिन दिल्ली में अच्छी बारिश होने के आसार हैं।

अभी तक दिल्ली में इस महीने 248.9 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है जो सितंबर के लिए 129.8 मिलीमीटर की औसत बारिश से कहीं अधिक है।
 
दिल्ली में मानसून के 19 साल में सबसे देर से 13 जुलाई को दस्तक देने के बावजूद राजधानी में उस महीने 16 दिन बारिश दर्ज की गयी थी जो पिछले चार वर्षों में सबसे अधिक है।
 
दिल्ली में बारिश के दिनों में 507.1 मिमी बारिश हुई जो औसत से तकरीबन 141 प्रतिशत अधिक है। जुलाई 2003 के बाद से यह इस महीने में हुई सबसे अधिक बारिश है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी