नई दिल्ली। देश के कई राज्यों में बुधवार को मौसम ने एक बार फिर करवट ली। राजस्थान, उत्तरप्रदेश और दिल्ली के कई इलाकों ने बारिश और आंधी ने तबाही मचाई। वर्षाजनित हादसों में लगभग 60 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए।
राजस्थान में बारिश से तबाही : राजस्थान में तेज अंधड़ के कारण 15 लोगों की मौत हो गई तथा तीस से ज्यादा लोग घायल हो गए। बुधवार शाम को आए तेज अंधड़ के कारण कई मकान, शेड तथा पेड़ धराशाही हो गए तथा वाहनों की आपस में टक्कर हो गई। धौलपुर, भरतपुर, अलवर, करौली में तूफान का ज्यादा असर रहा जहां बिजली के पोल तथा पेड़ गिर गए। कई मकान धराशाही हो गए तथा कई मकानों के दरवाजे टूट कर गिर गए और दुकानों के शाईन बोर्ड तक सड़कों पर आ गए।
यूपी का हाल भी बेहाल : आंधी तूफान और बारिश की वजह से उत्तरप्रदेश में 45 लोग मारे गए। अचानक बदले मौसम से एक बार फिर आगरा के ताजमहल को नुकसान पहुंचा। यहां रॉयल गेट के ऊपर लगा एक पिलर गिर गया। मौसम विभाग के मुताबिक गुरुवार को भी आंधी के आसार बने रहेंगे। विभाग ने आंधी-तूफान के साथ बारिश की भी संभावना जताई है।
दिल्ली में लोगों को गर्मी से राहत : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बुधवार शाम धूल भरी आंधी चलने के बाद भारी बारिश हुई, जिसकी वजह से तापमान में गिरावट आई और लोगों को तपती गर्मी से राहत मिली। हालांकि बारिश के कारण शहर के विभिन्न भागों में जाम भी लग गया। मौसम विभाग ने गुरुवार को भी बारिश होने की संभावना के साथ आसमान में बादल छाए रहने का पूर्वानुमान जताया है।
इन राज्यों में भी बारिश का असर : आंध्रप्रदेश, पश्चिम बंगाल, उत्तराखंड और पंजाब में भी बारिश ने भारी नुकसान पहुंचाया। इन राज्यों में भी जनजीवन पर बुरा असर पड़ा।