केरल में हेपेटाइटिस A का कहर, 5 हजार से ज्यादा केस, 4 जिलों में अलर्ट

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

बुधवार, 15 मई 2024 (09:16 IST)
Hepatitis A havoc in Kerala: केरल में हेपेटाइटिस ए जमकर कहर बरपा रहा है। जानकारी के अनुसार पिछले 4 महीनों में प्रदेश में इस सक्रंमण के 5 हजार से अधिक मामले सामने आ चुके हैं। जबकि 12 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। स्वास्थ्य विभाग और स्थानीय प्रशासन ने केरल के चार जिलों में अलर्ट जारी किया है। लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है। यह जानकारी भी सामने आ रही है कि प्रशासन की गलती से संक्रमण फैला है।

हेपेटाइटिस ए के 1977 मामले: केरल में हेपेटाइटिस ए वायरस जमकर कहर बरपा रहा है। इस साल में अब तक केरल में हेपेटाइटिस ए के 1977 मामले सामने आए हैं। वहीं 12 लोगों की मौत हुई हैं। इसके अलावा प्रदेश में 5536 से अधिक संदिग्ध मामले भी सामने आए हैं। हालांकि इसकी पुष्टि प्रशासन की ओर से नहीं की गई है। ये सभी मरीज वे हैं जो इलाज के लिए सरकारी अस्पतालों में नहीं गए।

इन जिलों में अलर्ट: केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीजा जॉर्ज ने हेपेटाइटिस ए के प्रकोप को देखते हुए कोझिकोड, मलप्पुरम, त्रिशुर और एर्नाकुलम में अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में सबसे अधिक मामले सामने आए हैं। सभी जिलों के सार्वजनिक जलाशयों में क्लोरीन मिलाया जा रहा है। इसके अलावा रेस्टोरेंट में भी उबला हुआ पानी ही प्रयोग में लाया जा रहा है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार प्रदेश में इस साल पिछले 7 सालों की तुलना में सर्वाधिक मामले दर्ज किए गए हैं। हेपेटाइटिस ए के विशेषज्ञ एनएम अरुण ने बताया कि हाल के सालों में राज्य में पानी की गुणवत्ता में काफी गिरावट आई है। जानकारी के अनुसार हेपेटाइटिस ए संक्रमित व्यक्तियों के मल से फैलने वाला रोग है। कई जगहों पर पाइपलाइनों के लीकेज के कारण यह मल शुद्ध जल के संपर्क में आ जाता है। गर्मियों में पानी की अनियमित आपूर्ति के कारण यह स्थिति और भी ज्यादा खतरनाक हो जाती है।

क्या प्रशासन की गलती है : बता दें कि सबसे अधिक मामले एर्नाकुलम जिले के वेंगूर पंचायत से सामने आए हैं। यहां 17 अप्रैल के बाद से अब तक 200 लोग संक्रमित हुए हैं। इनमें से 41 लोग गंभीर रूप से बीमार है और अस्पताल में भर्ती हैं। वहीं एक युवक की मौत हुई है। अधिक जानकारी देते हुए शिल्पा सुधीश ने बताया कि महामारी राज्य जल प्राधिकरण द्वारा आपूर्ति किए गए दूषित जल के कारण हेपेटाइटिस ए जैसी बीमारी फैली है। उन्होंने बताया कि पानी में क्लोरीन नहीं मिलाया गया था।
Edited by Navin Rangiyal

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी