सीमा सुरक्षाबल के पंजाब फ्रंटियर के उप महानिरीक्षक आरएस कटारिया ने यहां जारी बयान में बताया कि अमृतसर सेक्टर के घोगा सीमा चौकी पर बल की किसान गारद पार्टी ने एक खेत में मंगलवार को एक लावारिस लोहे का लंबा पाइप देखा। इस पाइप का दोनों मुहाना वेल्डिंग करके बंद कर दिया गया था।