नई दिल्ली। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केन्द्रीय मंत्री शशि थरूर का हिन्दू पाकिस्तान वाला बयान अभी ठंडा नहीं पड़ा है, इसी बीच कोलकाता कोर्ट ने उनके खिलाफ समन जारी किया है।
सुमित चौधरी नामक एक वकील ने कोर्ट में थरूर के खिलाफ मुकदमा दायर किया है। चौधरी के मुताबिक थरूर के बयान से धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची है और संविधान का भी अपमान हुआ है।
उल्लेखनीय है कि शशि थरूर ने एक विवादास्पद बयान में कहा था कि अगर 2019 के लोकसभा में भाजपा की जीत होती है तो देश 'हिन्दू पाकिस्तान' बन जाएगा।