शाह ने कहा कि मोदी के नेतृत्व ने न केवल भारत की छवि को एक ऐसे राष्ट्र के रूप में बढ़ाया है जिसकी हर कोई सुनता है, बल्कि एक ऐसे राष्ट्र के रूप में भी जिसे हर देश मानवता के उत्थान में एक साझेदार के रूप में स्वीकार करता है। मोदी ने अमेरिका की अपनी 3 दिवसीय यात्रा के दौरान 'क्वाड लीडर्स' बैठक, भारतीय समुदाय के एक कार्यक्रम में भाग लिया और संयुक्त राष्ट्र महासभा में 'भविष्य के शिखर सम्मेलन' को संबोधित किया।
मोदी ने रविवार को क्वाड शिखर सम्मेलन के इतर जापान और ऑस्ट्रेलिया के अपने समकक्षों के साथ द्विपक्षीय बैठकें कीं और परस्पर लाभ तथा हिंद-प्रशांत क्षेत्र की शांति, स्थिरता और समृद्धि के लिए द्विपक्षीय सहयोग को और गहरा करने के लिए विचारों का आदान-प्रदान किया।(भाषा)