पिछले साल नवंबर में न्यूयॉर्क से नयी दिल्ली आ रही एयर इंडिया की उड़ान में एक यात्री ने एक महिला सह-यात्री पर कथित रूप से पेशाब कर दिया था। हालांकि, बाद में आरोपी शंकर मिश्रा इस बात से मुकर गया कि उसने सह-यात्री पर पेशाब किया था। आरोपी इस समय न्यायिक हिरासत में है। बीते दिनों उड़ानों में यात्रियों के अनियंत्रित व्यवहार की कई घटनाएं सामने आई हैं।
हालांकि पायलटों के एक वर्ग का मानना है कि विमान में सीसीटीवी होने से लोगों की निजता का उल्लंघन होगा। फेडरेशन ऑफ इंडियन पायलट के सचिव कैप्टन सी एस रंधावा ने कहा कि दुनिया में कहीं भी विमान के अंदर कैमरे नहीं होते हैं। हालांकि उन्होंने कहा कि गोपनीयता के तर्कों पर हवाई सुरक्षा को प्राथमिकता दी जानी चाहिए।