Hyderabad case : इंसाफ के लिए 15 लाख से ज्यादा हस्ताक्षर

Webdunia
मंगलवार, 3 दिसंबर 2019 (16:07 IST)
नई दिल्ली। हैदराबाद में 27 वर्षीय पशु चिकित्सक की दुष्कर्म के बाद हत्या के मामले में इंसाफ के लिए बीते चार दिनों के अंदर चेंज डॉट ओआरजी पर देश भर से करीब 15 लाख से ज्यादा लोगों ने याचिका पर दस्तखत किए।
 
ALSO READ: Hyderabad Case : हैदराबाद की होनहार बेटी, परिवार 2-3 महीने में करना चाहता था शादी, वहशी दरिंदों ने 'सपनों' को कर दिया खाक
 
चेंज.ओआरजी के बयान के मुताबिक 29 नवंबर को शुरू की गई इस याचिका के समर्थन में 24 घंटे के अंदर ही तीन लाख लोगों ने दस्तखत किए और इसे लगातार समर्थन मिल रहा है।
 
बयान में कहा गया कि चार दिनों के अंदर विरोध और गुस्सा दर्ज कराने के लिए नागरिकों द्वारा 500 याचिकाएं शुरू की गईं और उस पर 8 लाख से ज्यादा लोगों ने दस्तखत किए। मुंबई के पशु चिकित्सक डॉ. शांतनु कोडापे ने इसे शुरू किया था।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख