Narendra Modi Swearing-in Ceremony : नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में विदेशी देशों के नेताओं को आमंत्रित किए जाने पर कांग्रेस नेता शशि थरूर का बयान आया है। उन्होंने पड़ोसी देशों को आमंत्रित किए जाने पर खुशी जताई। हालांकि पाकिस्तान को आमंत्रित न किए जाने पर शशि थरूर ने सवाल खड़े किए। कांग्रेस संसदीय दल की बैठक के बाद थरूर ने कहा कि मुझे शपथ ग्रहण में आमंत्रित नहीं किया गया है, इसलिए मैं (भारत बनाम पाकिस्तान) मैच देखूंगा। हालांकि इसे लेकर सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाएं भी सामने आई हैं।
केरल की तिरुवनंतपुरम लोकसभा सीट पर थरूर ने केंद्रीय सूचना प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर को 16,077 मतों के अंतर से हराकर निर्वाचन क्षेत्र से अपनी लगातार चौथी जीत दर्ज की। कांग्रेस नेता शशि थरुर ने कहा कि उनका (राहुल गांधी) नेतृत्व सब लोग चाहते हैं, क्योंकि अब INDIA गठबंधन के 234 सांसद हमारे पास हैं। जब हम एक साथ काम करेंगे तो सरकार को बहुत मजबूत विपक्ष का सामना करना पड़ेगा। इसके लिए एक बहुत मजबूत आवाज चाहिए, जो राहुल गांधी की ही हो सकती है। इनपुट एजेंसियां