पीएम मोदी ने निभाया फिलिस्तीन से किया वादा, भारत ने भेजी राहत सामग्री

Webdunia
रविवार, 22 अक्टूबर 2023 (11:14 IST)
India sent relief to palestine : इसराइल हमास युद्ध के बीच भारत ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा फिलिस्तीन की मदद के वादे को निभाते हुए राहत सामग्री भेजी है। यह राहत सामग्री भी रफाह क्रॉसिंग के जरिए ही फिलिस्तीन पहुंचेगी।

ALSO READ: मिस्र ने खोली रफाह क्रॉसिंग, गाजा को मिलेगी 200 ट्रक 'राहत', क्या है भारत का स्टैंड?
फिलिस्तीन के लोगों के लिए लगभग 6.5 टन चिकित्सा सहायता और 32 टन आपदा राहत सामग्री लेकर IAF C-17 की उड़ान मिस्र में एल-अरिश हवाई अड्डे के लिए रवाना हुई।
 
सामग्री में आवश्यक जीवन रक्षक दवाएं, सर्जिकल सामान, तंबू, स्लीपिंग बैग, तिरपाल, स्वच्छता सुविधाएं, जल शुद्धिकरण टैबलेट सहित अन्य आवश्यक वस्तुएं शामिल हैं।
 
 
उन्होंने एक्स पर पोस्ट में कहा था कि हम फिलिस्तीनी लोगों के लिए मानवीय सहायता भेजना जारी रखेंगे। बातचीत के दौरान उन्होंने इजराइल-फिलिस्तीन मुद्दे पर भारत की लंबे समय से चली आ रही सैद्धांतिक स्थिति को दोहराया।
 
गौरतलब है कि 2000 से 2023 तक भारत ने लगातार फिलिस्तीन की मदद की है। इन 23 सालों में भारत की तरफ से 29.5 मिलियन डॉलर की मदद की जा चुकी है।
Edited by : Nrapendra Gupta

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख