पुलिस अधीक्षक बागपत प्रताप गोपेन्द्र यादव ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि गुरुवार सुबह वायुसेना के एक पायलट ने अपने एक सहयोगी के साथ करीब आठ बजे हिंडन एयरबेस से टू सीटर चीता हेलीकॉप्टर ने चंडीगढ़ के लिए उड़ान भरी थी। लेकिन बागपत के रटौल क्षेत्र में पहुंचते ही हेलीकॉप्टर में तकनीकी खराबी आ गई और पायलेट ने अधिकारियों को अवगत कराकर मवीकंला के पास ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस-वे पर हेलीकॉप्टर को आपात स्थिति में उतारा।
पुलिस अधीक्षक के अनुसार, इसके कुछ देर बाद ही वायुसेना का दूसरा हेलीकॉप्टर भी जो कि हेलीकॉप्टर की तकनीकी खामी दूर करने आया था वह भी मौके पर पहुंच गया। करीब 25 मिनट में तकनीकी खामी दूर कर दोंनो ही हेलीकॉप्टरों ने वहां सं सुरक्षिति उड़ान भरी। (भाषा)
चित्र सौजन्य : एएनआई, ट्विटर