प्रधानमंत्री मोदी में दम है तो बोल दें डोनाल्ड ट्रंप झूठा है, जानिए और क्या कहा राहुल गांधी ने

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

मंगलवार, 29 जुलाई 2025 (18:01 IST)
criticism of Prime Minister Narendra Modi, Rahul challenges Narendra: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा में भाग लेते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर तीखे हमले करते हुए कहा कि यदि पीएम मोदी में दम हैं तो वे बोल दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति‍ डोनाल्ड ट्रंप झूठा है। उन्होंने कहा कि यदि मोदी इंदिरा गांधी का 50 फीसदी भी होंगे तो ऐसा बोल देंगे। उन्होंने सवाल किया यदि अगला आतंकवादी हमला हुआ तो क्या वे पाकिस्तान पर हमला करेंगे? राहुल ने यह भी कहा कि हमारी विदेश नीति पाक और चीन केन्द्रित होना चाहिए। 
 
हमारे जेट गिरे क्यों? : कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि हमने 30 मिनट में सरेंडर कर दिया। सरकार ने पाकिस्तान में हमला किया और पायलट को बोला कि उनके एयर डिफेंस सिस्टम को मत मारो। आपने पायलटों के हाथ बांध दिए। हमने विमान इसलिए खोए कि हमारी राजनीतिक इच्छाशक्ति नहीं थी। जरूरी सवाल है कि जेट गिरे क्यों? भारतीय वायुसेना ने कोई गलती नहीं की। गलती राजनीतिक नेतृत्व ने की है। क्योंकि राजनीतिक नेतृत्व में इच्छाशक्ति की कमी है। 
 
गांधी ने कहा कि पाकिस्तान को क्यों बताया कि हम युद्ध आगे नहीं बढ़ाना चाहते हैं। क्योंकि सरकार पीएम मोदी की छवि को बचाना चाहती थी। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 29 बार कहा कि मैंने सीजफायर कराया। अगर यह झूठ है तो पीएम मोदी यहां बोल दें कि ट्रंप झूठ बोल रहे हैं। पीएम मोदी में हिम्मत है तो वो बोल देंगे।
नेतृत्व में राजनीतिक इच्छाशक्ति नहीं : कांग्रेस सांसद ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर पर मैंने राजनाथ सिंह जी का भाषण सुना। रक्षामंत्री सिंह ने 1971 के युद्ध की तुलना ऑपरेशन सिंदूर से की। उस वक्त इंदिरा गांधी में राजनीतिक इच्छाशक्ति थी। हमने अमेरिका की भी नहीं सुनी। इंदिरा गांधी ने जनरल मानेक शॉ को पूरी आजादी दी। तब एक लाख पाकिस्तान सैनिकों ने सरेंडर किया था और एक नया देश बना था। ऑपरेशन सिंदूर में सरकार ने पाकिस्तान को पहले ही बता दिया था। आपने पाकिस्तान को सीधे अपनी राजनीतिक इच्छाशक्ति बता दी। हमने पाकिस्तान को बता दिया कि हमारी राजनीतिक इच्छाशक्ति नहीं है। भारत सरकार पाकिस्तान को खुद ही बता रही है कि हमें युद्ध नहीं चाहिए। 
 
राहुल गांधी ने कहा कि पहलगाम में निर्दयता से लोगों की हत्या की गई। पहलगाम में क्रूर आतंकवादी हमला हुआ। आतंकियों ने बर्बरता से हमारे लोगों की हत्या की। विपक्ष चट्‍टान की तरह सरकार के साथ खड़ा रहा। आतंकवादी हमले की सभी ने कड़ी निंदा की। मैंने पीड़ित परिवारों से मुलाकात की। पहलगाम हमले के बाद मैं नरवाल जी के घर गया। नरवाल जी के घरवालों ने बेटे का अलबम दिखाया। कानपुर में दूसरे परिवार से भी मिला। हम हिन्दुस्तानियों को दुख-दर्द होता है। 
 
पाकिस्तान की मदद कर रहा है चीन : राहुल गांधी ने कहा कि भारत की विदेश नीति पाकिस्तान और चीन केन्द्रित होनी चाहिए। पाकिस्तान को चीन सूचनाएं पहुंचा रहा है। वह उसको खुफिया जानकारी देता है। पाकिस्तानी अधिकारी चीन में ट्रेनिंग ले रहे हैं। चीन ने पाकिस्तान को सैटेलाइट जानकारी दी। चीन और पाकिस्तान का गठजोड़ खतरनाक है। उन्होंने कहा कि सेना का इस्तेमाल देश हित में होना चाहिए। 
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी