अफगानिस्तान को लेकर PM मोदी और गृहमंत्री अमित शाह की महत्वपूर्ण बैठक खत्म, हुआ यह फैसला...

Webdunia
बुधवार, 1 सितम्बर 2021 (22:00 IST)
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अफगानिस्तान के हालातों को लेकर बड़ी बैठक की। इस बैठक में गृहमंत्री अमित शाह, विदेश मंत्री एस. जयशंकर और एनएस अजित डोभाल शामिल हुए। मीडिया खबरों के मुताबिक बैठक में अफगानिस्तान के मौजूदा हालातों पर चर्चा हुई। बैठक में अफगानिस्तान में से भारतीयों को निकालने पर कूटनीतिक चर्चा पर बात की गई।

कल ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अफगानिस्तान को लेकर हाईलेवल कमेटी का गठन किया था। इसमें विदेश मंत्री एस. जयशंकर, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल और प्रमुख मंत्रालयों और संगठनों के वरिष्ठ अधिकारी शामिल हैं। कल ही दोहा में भारत के राजदूत ने तालिबान के नेता से पहली बार औपचारिक बातचीत की थी।
ALSO READ: अफगानिस्‍तान की और भी बढ़ेंगी मुश्किलें, IMF ने भी रोकी अरबों डॉलर की मदद
अफगानिस्तान पर भारत ने अभी तक अपना रुख स्‍पष्‍ट नहीं किया है। हालांकि इससे पूर्व अफगानिस्तान पर बुलाई गई सर्वदलीय बैठक के दौरान विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने यह कहा था कि सरकार का ध्यान भी वहां पर फंसे हुए नागरिकों की वापसी पर है, लेकिन मंगलवार को तालिबान नेता और सरकार के बीच पहली औपचारिक मुलाकात के बाद विपक्ष लगातार मोदी सरकार से रुख स्पष्ट करने की बात कर रहा है।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख