नई दिल्ली। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान कितने डरे हुए हैं, यह उनके मंगलवार के बयान से साफ दिख रहा है। उन्होंने एक तरफ जहां कहां कि जगं शुरू करना आसान है, खत्म करना आसान नहीं है, वहीं दूसरी ओर उन्होंने कहा कि पाकिस्तान पर हमला हुआ तो वह जवाब देंगे।
इमरान ने कहा कि हम स्थिरता चाहते हैं, यह पाकिस्तान की नई सरकार है। नए पाकिस्तान में दहशतगर्दी को कोई जगह नहीं है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को आतंकवाद से सबसे ज्यादा नुकसान। उल्लेखनीय है कि इमरान का डर तब सामने आया है, जब प्रधानमंत्री मोदी ने पुलवामा हमले के बाद भारतीय सेना को खुली छूट दे दी है।