विदेश राज्य मंत्री जनरल वीके सिंह ने सोमवार को कहा कि पुलवामा आतंकी हमले के बाद से पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय रूप से अलग थलग पड़ गया है। उन्होंने कहा कि 40 से अधिक देशों ने पाकिस्तान के खिलाफ कड़े बयान जारी किए हैं। यह हमारी विदेश और कूटनीतिक नीति की बड़ी सफलता है। उन्होंने कहा कि मुंबई में हुए 26/11 हमले के बाद भारत को समर्थन देने वाले देशों की संख्या की तुलना में अभी समर्थन करने वाले देशों की संख्या अधिक है।
उन्होंने कहा कि अमेरिका को पता था कि ओसामा बिन लादेन पाकिस्तान में छिपा है, लेकिन उसे मारने की रणनीति एक दिन में तैयार नहीं हुई। अमेरिका ने भी ठंडे दिमाग से रणनीति बनाई और फिर लादेन को मार गिराया।
चित्र सौजन्य : ट्विटर