Income Tax विभाग ने की कोयला कारोबारियों पर छापेमारी, 150 करोड़ के कालेधन का पता चला

Webdunia
सोमवार, 7 दिसंबर 2020 (23:38 IST)
नई दिल्ली। आयकर विभाग ने असम के प्रमुख कोयला व्यापारियों के परिसरों पर छापा मारने के बाद कथित तौर पर बिना हिसाब-किताब वाली 150 करोड़ रुपए से अधिक की आय का पता लगाया है। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने सोमवार को इसकी जानकारी दी।
 
सीबीडीटी ने कहा कि पिछले हफ्ते 4 दिसंबर को गुवाहाटी, डिगबोई, मार्गेरिटा (तिनसुकिया जिला) और दिल्ली में 21 स्थानों पर तलाशी अभियान चलाया गया था। सीबीडीटी ने कहा कि विभाग द्वारा लगभग 3.53 करोड़ रुपए की नकदी जब्त की गई है।
ALSO READ: चेन्नई में IT कंपनी में आयकर विभाग की छापेमारी, 1000 करोड़ का कालाधन मिला
सीबीडीटी ने एक बयान में कहा कि नकद लेनदेन के हस्तलिखित दस्तावेज और डायरी बरामद की गई हैं, जो खातों की नियमित रिकॉर्ड में नहीं हैं। इस तरह के 150 करोड़ रुपए से अधिक के लेनदेन का पता चला है। इनमें से 100 करोड़ रुपए से अधिक के भुगतान आयकर अधिनियम के विभिन्न प्रावधानों के उल्लंघन वाले पाए गए हैं। उसने कहा कि इस तरह के दस्तावेज काफी मात्रा में पाए गए हैं और आगे की जांच की जा रही है। हालांकि सीबीडीटी ने यह नहीं बताया कि किन निकायों के ऊपर यह कार्रवाई की गई है। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख