नई दिल्ली। आयकर विभाग ने दिल्ली में कई हवाला ऑपरेटरों पर छापेमारी में 300 करोड़ रुपए के संदिग्ध लेनदेन का पता लगाया है। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने मंगलवार को यह जानकारी दी। सीबीडीटी ने कहा कि छापेमारी मे 14 करोड़ रुपए की बेहिसाबी नकदी तथा 2 करोड़ रुपए के सोना-चांदी जब्त किए गए हैं।