दिल्ली में हवाला डीलरों पर आयकर छापेमारी, 300 करोड़ के संदिग्ध लेनदेन का चला पता

मंगलवार, 29 दिसंबर 2020 (22:38 IST)
नई दिल्ली। आयकर विभाग ने दिल्ली में कई हवाला ऑपरेटरों पर छापेमारी में 300 करोड़ रुपए के संदिग्ध लेनदेन का पता लगाया है। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने मंगलवार को यह जानकारी दी। सीबीडीटी ने कहा कि छापेमारी मे 14 करोड़ रुपए की बेहिसाबी नकदी तथा 2 करोड़ रुपए के सोना-चांदी जब्त किए गए हैं।
ALSO READ: ओडिशा के औद्योगिक समूह पर आयकर के छापे, 170 करोड़ की काली कमाई का चला पता
सीबीडीटी ने कहा कि जांच में कई आपत्तिजनक दस्तावेज मिले हैं जिनसे विभिन्न मुखौटा इकाइयों का पता चला है जिनका इस्तेमाल बोगस खरीद/बिक्री बिल निकालने तथा बेहिसाबी धन को ठिकाने लगाने के लिए किया जाता था।
 
सीबीडीटी ने कहा कि इस तरह इकाइयों को 2 महीने में बंद कर दिया जाता था और फिर नई इकाई बना ली जाती थी। हवाला से तात्पर्य बेहिसाबी धन को 'ठिकाने' लगाने से है। सीबीडीटी आयकर विभाग के लिए नीति बनाता है। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी