इमरान ने संसद में इस बारे में घोषणा करते हुए कहा कि शुक्रवार को वाघा बॉर्डर के जरिए अभिनंदन को भारत भेजा जाएगा। इससे पहले पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कहा था कि भारतीय पायलट की वापसी से अगर तनाव कम होता है तो पाक उस पर विचार करने को तैयार है। कुरैशी ने कहा कि अगर भारत शांति को प्राथमिकता देता है तो पाकिस्तान भी अमन के लिए तैयार है।
इसके साथ ही कुरैशी ने 14 फरवरी को पुलवामा में हुए आतंकवादी हमले पर भारत की ओर से सौंपे गए दस्तावेज मिलने की भी पुष्टि की, जिसमें सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे। इस हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तानी आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने ली थी।