भारत ने दिखाए पाकिस्तानी F16 की घुसपैठ के सबूत, दी कड़े जवाब की चेतावनी
शुक्रवार, 1 मार्च 2019 (00:20 IST)
नई दिल्ली। पुलवामा हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान पर दबाव बढ़ा दिया है। पाकिस्तान ने विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान को शुक्रवार को लौटाने की बात कही है। इसके बाद प्रेस कॉन्फ्रेस में सेना ने पाकिस्तान के एफ 16 विमान को गिराने के सबूत भी पेश किए। मामले से जुड़ा ताजा अपडेट्स-
- पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बातचीत करना चाहते हैं।
- रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने पीएम मोदी से फोन पर बातचीत की। आतंकवाद पर भारत के साथ हैं रूस।
- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पाकिस्तान के साथ सीमा पर उत्पन्न तनाव के बीच आज यहां केन्द्रीय मंत्रिमंडल की सुरक्षा मामलों की समिति की बैठक में स्थिति की समीक्षा की।
- केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह, वित्त मंत्री अरूण जेटली, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण के अलावा राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, खुफिया एजेन्सियों के प्रमुखों और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने बैठक में हिस्सा लिया।
- बैठक में सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत, वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल बी एस धनोआ और एडमिरल सुनील लांबा तथा विदेश सचिव विजय गोखले भी मौजूद थे।
- पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में वायु सेना की कार्रवाई के बाद मोदी ने तीन दिन में दूसरी बार सुरक्षा समिति की बैठक की है। पाकिस्तान की हिरासत में बंद भारतीय पायलट विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान की रिहायी के बारे में भी बैठक में विस्तार से चर्चा हुई।
- तीनों सेनाओं की प्रेस कॉन्फ्रेंस में पाकिस्तान के F-16 को मार गिराने के सबूत दिखाए गए।
- सेना आतंकवाद के ट्रेनिंग कैंपों को ध्वस्त करने के लिए तैयार है।
- पिछले दो दिनों में पाकिस्तान ने तीन बार सीजफायर तोड़ा है।
- एम्राम मिसाइल के टुकड़े मिले हैं, जो कि एफ 16 विमान में इस्तेमाल होते हैं।
- 27 फरवरी को पाकिस्तानी वायुसेना के विमानों ने भारत की हवाई सीमा का उल्लंघन किया।
- पाक ने बम गिराए, लेकिन कोई नुकसान नहीं हुआ। हमने एक मिग खोया।
- पाकिस्तानी विमान बुधवार को 10 बजे के लगभग भारत में घुसे थे।
- तीन पायलटों के कब्जे में होने का पाकिस्तानी दावा गलत। बाद में पाकिस्तान अपने दावों से पलट गया।
- 2 विमानों को मार गिराने का दावा भी पाकिस्तान ने गलत किया।
- 26 फरवरी को पाकिस्तान ने नौशेरा और अन्य इलाकों में संघर्षविराम का उल्लंघन किया। पाकिस्तान को सेना ने कराया जवाब दिया।
- ब्रिगेड और बटालियन हैड क्वार्टर को निशाना बनाया गया।
- एलओसी पर हमारी कड़ी नजर बनी हुई है।
- पाकिस्तान लगातार सीज फायर का उल्लंघन कर रहा है।
- विंग कमांडर अभिनंदन की रिहाई की खबर से देशभर में जश्न का माहौल
- भारतीय सेना के तीनों प्रमुखों की प्रेस कॉन्फ्रेंस अब शाम 7 बजे होगी
- पहले तीनों सेना प्रमुखों की प्रेस कॉन्फ्रेंस 5 बजे होने वाली थी
- रिहाई के बाद वाघा बॉर्डर के रास्ते भारत आएंगे विंग कमांडर अभिनंदन।
- इमरान खान का पाकिस्तान की संसद में बड़ा ऐलान।
- भारतीय वायुसेना के पायलट अभिनंदन वर्धमान को शुक्रवार को भारत को सौंप देगा पाकिस्तान - बुधवार से पाकिस्तान के कब्जे में हैं अभिनंदन वर्धमान।
- इमरान की इस घोषणा के बाद पाकिस्तान की संसद में मेजें थपथपाकर निर्णय का स्वागत किया।
- इमरान खान शांति का प्रस्ताव रखने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से फोन पर वार्ता के लिए तैयार हैं।
- पाकिस्तान बना रहा है युद्ध का उन्माद। भारत सरकार ने स्पष्ट किया कि विंग कमांडर अभिनंदन की वापसी पर भारत कोई सौदा नहीं करेगा। पाकिस्तान आतंकियों पर करे कार्रवाई।
- भारत में प्रधानमंत्री द्वारा तीनों सेनाओं को खुली छूट देने की खबर पाकिस्तान में दहशत का माहौल है। आज शाम 5 बजे भारत की तीनों सेनाओं के प्रमुख प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करेंगे।
-युद्ध के डर से पाकिस्तान में आपातकाल जैसे हालात। पाकिस्तान में आज रात भी विमान सेवाएं बंद रहने की खबर।
-पाकिस्तानी रक्षा मंत्रालय ने कहा कि भारतीय पायलट अभिनंदन पूरी तरह सुरक्षित हैं। उन्हें युद्धबंदी का दर्जा देने या न देने का फैसला अभी नहीं।
- पाकिस्तान ने इस्लामिक सहयोग संगठन (OIC) की बैठक में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के शामिल होने का विरोध शुरू किया। भारतीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को 1-2 मार्च को अबूधाबी में होने वाले इस्लामिक देशों के विदेश मंत्रियों के सम्मेलन के उद्घाटन सत्र में हिस्सा लेंगी। बैठक के लिए सुषमा स्वराज को गेस्ट ऑफ ऑनर के तौर पर बुलाया गया है। इस बात को लेकर पाकिस्तान तिलमिला गया है और उसने बैठक के बहिष्कार की धमकी दी है।
- एएनआई के अनुसार पाकिस्तान ने सभी घरेलू और अंतरराष्ट्रीय एयरलाइनों के लिए उड़ान का संचालन बंद कर दिया है।
- सरकारी सूत्रों के मुताबिक भारतीय पायलट अभिनंदन को जल्दी ही भारत भेजा जा सकता है। शाम को 6 बजे प्रधानमंत्री ने कैबिनेट बैठक बुलाई है। इसमें आगे के कदमों पर फैसला लिया जा सकता है।
- राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने बीती रात अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ से फोन पर बातचीत की। न्यूज एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से कहा है कि पोम्पिओ ने भारतीय वायुसेना के पाकिस्तान में स्थित जैश के आतंकी ठिकानों पर हमले का समर्थन किया है।
- तनाव के बाद भी पाकिस्तान अपनी शर्मनाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। पाकिस्तान ने गुरुवार सुबह पुंछ जिले में एलओसी के साथ कृष्णा घाटी सेक्टर में सीजफायर उल्लंघन किया। भारतीय सेना ने पाक को मुंहतोड़ जवाब दिया।
- पाकिस्तान ने लाहौर से भारत के अटारी तक चलने वाली समझौता एक्सप्रेस को रद्द कर दिया है।
- अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पॉम्पियो ने पाकिस्तान को नसीहत देते हुए कहा कि मैंने पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी से बातचीत की और उन्हें हालात को खराब ना करने और सैन्य कार्रवाई नहीं करने की बात कही। हमने पाकिस्तान को उसके यहां से चल रहे आतंकी संगठनों पर कार्रवाई के लिए भी कहा है।
- अमेरिका, ब्रिटेन और फ्रांस ने जैश ए मोहम्मद को ब्लैकलिस्ट करने की मांग की है। न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार, संयुक्त राज्य अमेरिका, ब्रिटेन और फ्रांस ने बुधवार को पाकिस्तान स्थित आतंकवादी समूह जैश ए मोहम्मद को ब्लैकलिस्ट करने के लिए संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में प्रस्ताव दिया है। प्रस्ताव में कश्मीर के पुलवामा हमले का हवाला दिया गया है।
- भारत ने पाकिस्तान को सख्त लहजे में कहा कि वह विंग कमांडर अभिनंदन को वापस लौटाए।
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वां स्थित बालाकोट में जैश-ए-मोहम्मद के सबसे बड़े आतंकी कैंप पर भारतीय वायुसेना के हमले के बाद दोनों पड़ोसी मुल्कों में तनाव चरम पर है। इस बीच पाकिस्तान की सीमा के पास भारत ने सभी स्कूलों को बंद करने के आदेश दे दिए हैं। पाकिस्तान ने भी अपनी सभी घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को रद्द कर दिया है।