Akhilesh Yadav on Operation Sindoor: समाजवादी पार्टी के प्रमुख और सांसद अखिलेश यादव ने ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के दौरान अपनी पार्टी का पक्ष रखते हुए सरकार से कई सवाल किए। उन्होंने कहा कि आप तो पाकिस्तान के कब्जे वाला कश्मीर (PoK) लेने वाले थे, फिर अचानक सीजफायर क्यों कर दिया। उन्होंने पहलगाम हमले में शामिल आतंकवादियों से मुठभेड़ की टाइमिंग को लेकर भी सवाल उठाया।
सीजफायर किसके दबाव में? : अखिलेश ने कहा कि आखिर भारत पाकिस्तान के बीच संघर्ष विराम का ऐलान किसके दबाव में हुआ। आखिर सरकार अचानक क्यों पीछे हट गई? पीओके लेने वाले थे तो सीजफायर क्यों किया? उन्होंने पूछा कि मित्र डोनाल्ड ट्रंप से सीजफायर का ऐलान करने के लिए क्यों कहा। सीजफायर का ऐलान सरकार ने क्यों नहीं किया।