भारत दुनिया की छठी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बना, फ्रांस को पछाड़ा, लेकिन एक मामले में फ्रांस से काफी पीछे
देशवासियों के लिए खुशखबरी है कि भारत दुनिया छठी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाला देश बन गया है। यह उपलब्धि हासिल करने के लिए भारत ने फ्रांस को सातवें पायदान पर धकेल दिया। इस सूची में अमेरिका शीर्ष स्थान पर काबिज है, जबकि चीन, जापान और जर्मनी क्रमश: दूसरे, तीसरे और चौथे स्थान पर हैं।
रिपोर्ट के मुताबिक नोटबंदी और जीएसटी लागू किए जाने के बाद बाजार में कुछ समय के लिए मंदी तो आई, लेकिन अब मैन्यूफैक्चरिंग और लोगों की खरीद क्षमता बढ़ती दिख रही है। माना जा रहा है कि इसी कारण जीडीपी में यह उछाल आया है। हालांकि प्रति व्यक्ति आय के मामले में अब भी भारत फ्रांस के मुकाबले करीब 20 गुना पीछे है।