भारत की रैंकिंग 54 से बढ़कर 38 हुई : नाइट फ्रैंक इंडिया के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक (सीएमडी) शिशिर बैजल ने कहा कि बुनियादी ढांचे के विकास पर मजबूत प्रोत्साहन और सरकार द्वारा बजटीय आवंटन में वृद्धि से लॉजिस्टिक्स प्रदर्शन सूचकांक (एलपीआई) में भारत की रैंकिंग 2014 में 54 से बढ़कर 2023 में 38 हो गई है।
उन्होंने कहा कि हालांकि इस दायरे को सीमित करने वाली कुछ अड़चनें हैं इसलिए सरकार के बजट में राजकोषीय विवेक को संतुलित करने और देश में समावेशी तथा दीर्घकालिक टिकाऊ आर्थिक वृद्धि लाने के लिए बुनियादी ढांचे के विकास की खातिर निजी निवेश के उच्च आवंटन को प्रेरित करने के वास्ते बड़े कदम उठाने की आवश्यकता है।
नाइट फ्रैंक की रिपोर्ट में कहा गया है कि केंद्र और राज्य सरकारों की बुनियादी ढांचे में निवेश पर भारी निर्भरता राजकोषीय घाटे के लक्ष्यों पर दबाव डाल सकती है। परामर्शदाता का मानना है कि बुनियादी ढांचे के विकास में निजी क्षेत्र की भागीदारी बढ़ाने से राजकोषीय घाटे के लक्ष्य को संतुलित करने में मदद मिलेगी।(भाषा)