मंगलुरु। केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह ने शनिवार को कहा कि भारत ने पिछले 5 साल में 3 बार सीमा पार हमले किए हैं। उन्होंने 2 हमलों के बारे में तो बताया लेकिन तीसरे हमले का खुलासा नहीं किया। सिंह ने उड़ी आतंकी हमले के बाद 2016 में 'सर्जिकल स्ट्राइक' और पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर आतंकी हमले के बाद 'एयर स्ट्राइक' के बारे में तो कहा लेकिन तीसरे हमले के बारे में कुछ नहीं कहा।
उन्होंने कहा कि एक बार आपने देखा, पाकिस्तान से आए आतंकवादियों ने कायराना हमले में रात में सो रहे हमारे 17 सैनिकों की हत्या कर दी। इसके बाद हमारे सैनिकों ने फैसला कर लिया। बाद में जो हुआ, आप उससे भली-भांति वाकिफ हैं, मुझे बताने की जरूरत नहीं। आप देख रहे हैं। पहला अटैक हुआ। दूसरा पुलवामा हमले के बाद एयर स्ट्राइक हुआ।