कर्नल सोफिया कुरैशी ने विंग कमांडर व्योमिका सिंह और विदेश सचिव विक्रम मिसरी के साथ एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि ऐसा देखा गया है कि पाकिस्तानी सेना अपने सैनिकों को सीमावर्ती क्षेत्रों में भेज रही है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने पंजाब में उच्च गति की मिसाइल दागीं तथा श्रीनगर, अवंतीपुरा एवं उधमपुर में चिकित्सा सुविधा केंद्रों पर हमला किया।
विदेश सचिव मिसरी ने कहा कि पाकिस्तानी कार्रवाई का भारत ने नपे-तुले तरीके से जवाब दिया। उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी कार्रवाई उकसाने वाली और तनाव बढ़ाने वाली है। उन्होंने धार्मिक स्थलों पर मिसाइल दागे जाने के पाकिस्तान के दावे को बेतुका बताकर खारिज कर दिया। भारत ने यह भी कहा कि महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचे को नुकसान पहुंचने के पाकिस्तान के दावे कि पूरी तरह झूठे हैं। भारतीय सेना ने भारत में वायुसेना स्टेशन और अड्डों के नष्ट होने के पाकिस्तान के दावों का खंडन करने के लिए तस्वीरें दिखाईं जिनमें समय भी लिखा था।
उन्होंने कहा कि भारतीय सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान की कार्रवाई के जवाब में केवल चिह्नित सैन्य लक्ष्यों पर सटीक हमले किए। सिंह ने कहा कि भारतीय सशस्त्र बल तनाव न बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध हैं, बशर्ते पाकिस्तान भी ऐसा ही करे।