2016 में क्रिकेटर रवींद्र जडेजा से शादी करने वाली रिवाबा जडेजा जूनागढ़ की रहने वाली हैं, हालांकि उनके पिता लंबे समय से राजकोट में रह रहे हैं। रिवाबा का जन्म राजकोट में हुआ था। उनके पिता हरदेव सिंह सोलंकी बड़े उद्योगपति और ठेकेदार हैं। रिवाबा ने मैकेनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है। रिवाबा जडेजा राजपूत समाज के संगठन करणी सेना से भी जुड़ी हैं।
2019 में भाजपा में शामिल होने के बाद रीवाबा जडेजा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात की। उस वक्त उनके साथ रवींद्र जडेजा भी थे। भाजपा में शामिल होने के बाद से रीवाबा लगातार क्षेत्र में सक्रिय है। वह लगभग हर सुबह अपना क्षेत्र छोड़ जामनगर उत्तर में देर शाम तक सक्रिय रहती थीं। इस दौरान उन्होंने महिलाओं और लड़कियों के लिए भी काफी काम किया।
2023 में चेन्नई सुपरकिंग्स के आईपीएल जीतने के बाद एक वीडियो काफी वायरल हुआ था जिसमे रविंद्र सिंह जडेजा की पत्नी जीत के बाद उनके पैर छू कर और उन्हें गले लगा कर बधाई दे रही हैं। जडेजा की पत्नी रीवाबा का यह सांस्कारिक अंदाज लोगों के दिलों को छू गया। 2024 में क्रिकेटर रविंद्र जडेजा भी भाजपा में शामिल हो गए।