जाधव मामला: भारत के दबाव में झुका पाकिस्तान

रविवार, 12 नवंबर 2017 (08:57 IST)
पुणे। रक्षा राज्यमंत्री सुभाष भामरे ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय मंचों के जरिए भारत के लगातार दबाव के कारण ही पाकिस्तान को कुलभूषध जाधव की पत्नी को उनसे मिलने की अनुमति देने को विवश होना पड़ा।
 
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में सैन्य अदालत द्वारा जाधव को मौत की सजा सुनाए जाने के बाद हम न्याय के लिए अंतरराष्ट्रीय अदालत गए, पाकिस्तान का भंडाफोड़ किया, पाकिस्तान को अलग-थलग करने में सफल रहे और उसकी मौत की सजा पर रोक लगवा पाए।
 
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान उसके परिवार को उससे मिलने नहीं दे रहा था लेकिन अंतरराष्ट्रीय मंच के जरिए भारत के दबावके कारण उसके परिवार को उससे मिलने की अनुमति देने पर विवश हुआ। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी