ढाई साल में शीर्ष पर पहुंची बेरोजगारी दर, बढ़ सकती है मोदी सरकार की मुश्किल

बुधवार, 6 मार्च 2019 (13:15 IST)
भारत में बेरोजगारी दर फरवरी महीने में बढ़कर ढाई साल के शिखर पर पहुंच गई है। सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनॉमी की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक फरवरी 2019 में बेरोजगारी दर 7.2 फीसदी पहुंच गई। यह सितंबर 2016 के बाद सबसे ज्यादा है। पिछले साल फरवरी में यह आंकड़ा 5.9 फीसदी था।
 
सीएमआईई द्वारा मंगलवार को जारी इस रिपोर्ट से मोदी सारक की मुश्किल बढ़ सकती है। सीएमआईई के प्रमुख महेश व्यास ने Reuters से बातचीत में बताया कि बेरोजगारी दर में इतनी भारी बढ़ोतरी ऐसे समय में हुई है जब जॉब तलाशने वालों की संख्या कम हुई है। उन्होंने बताया कि पिछले साल फरवरी में 40.6 करोड़ लोग काम कर रहे थे, जबकि इस साल यह आंकड़ा 40 करोड़ है।
 
इस साल मई में लोकसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में बेरोजगारी दर पर आई यह रिपोर्ट मोदी सरकार के सामने बड़ी चुनौती खड़ी कर सकती है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी