हिंडन एयरबेस पर एयरफोर्स की सारंग हेलीकॉप्टर टीम के अलावा AN-32 विमान, ट्रेनर एयर काफ्ट, सुखोई, हॉक ने हवा में कलाबाजी दिखाई। इसके अलावा Mi-17 V5 हेलीकॉप्टर, Mi-25/35, An-32, C-130J हर्क्युलिस, ग्लोबल मास्टर विमानों का भी प्रदर्शन किया गया।
एयरफोर्स पीआरओ संदीप मेहता के मुताबिक, दुनिया की सबसे ताकतवर सेनाओं में शुमार इंडियन एयरफोर्स ने 8 अक्टूबर 1932 से अपना आधिकारिक 'एयरफोर्स डे' मनाना शुरू किया था। उन्होंने कहा कि उस समय एयरफोर्स को रॉयल एयरफोर्स के नाम से जानते थे क्योंकि तब तक देश आजाद नहीं हुआ था और यह ब्रिटिश साम्राज्य का ही हिस्सा था।