रणजीत सागर डैम में गिरा सेना का हेलिकॉप्टर, रेस्क्यू जारी
मंगलवार, 3 अगस्त 2021 (12:28 IST)
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में स्थित रणजीत सागर डैम में गिरकर सेना का हेलिकॉप्टर मंगलवार को दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
इस बीच, पुलिस और प्रशासन की टीम घटनास्थल पर पहुंच गई है और बचाव कार्य जारी है। जानकारी के मुताबिक, सोमवार सुबह करीब 10.20 बजे भारतीय सेना का हेलिकॉप्टर 254 आर्मी AVN स्क्वाड्रन ने मामुन कैंट से उड़ान भरी थी।
पठानकोट के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र लांबा ने बताया कि रणजीत सागर बांध में सेना का एक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। लांबा ने फोन पर बताया कि हमें सेना के एक हेलीकॉप्टर के झील में दुर्घटनाग्रस्त होन की जानकारी मिली है। हमने अपने दलों को मौके पर भेज दिया है।
Kathua, J&K: An Indian Army helicopter crashes near Ranjit Sagar Dam. Details awaited. pic.twitter.com/ULx3NTeIhD
इस बीच, सेना के सूत्रों ने बताया है कि हेलिकॉप्टर में सवार दोनों पायलट सुरक्षित हैं। ALH Dhruv नामक इस हेलिकॉप्टर ने पंजाब के पठानकोट से उड़ान भरी थी। बताया जा रहा है कि हेलिकॉप्टर डैम इलाके के पास कम ऊंचाई का राउंड ले रहा था, जिसके बाद वह डैम में क्रैश हो गया।