नई दिल्ली। सेना ने पहली बार महिलाओं की भर्ती के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू किया है। रक्षा मंत्रालय ने भी इसे मंजूरी दे दी।
इस परियोजना का थलसेना अध्यक्ष का प्रभार संभालते ही जनरल बिपिन रावत ने प्रस्ताव रखा था जिसे रक्षा मंत्रालय द्वारा हाल ही में फाइनल मंजूरी दी गई है।
इसी बीच सेना की ओर से महिलाओं के लिए जनरल ड्यूटी में सैनिक के तौर पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन आज जारी किया जाएगा।
सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट ट्विटर पर कई लोगों ने सेना के इस कदम की जमकर सराहना की। एक यूजर ने इसे भारतीय सेना द्वारा उठाया गया बेहतरीन कदम बताया। एक अन्य यूजर ने इसका श्रेय पीएम मोदी को देते हुए कहा कि मोदी है तो मुमकिन है।