Flood : आंध्रप्रदेश में बाढ़ से जनता बेहाल, भारतीय नौसेना ने बांटे भोजन के पैकेट

Webdunia
बुधवार, 4 सितम्बर 2024 (20:56 IST)
आंध्रप्रदेश के तटीय जिलों में हुई भारी बारिश और उसके बाद आई बाढ़ से निपटने के क्रम में, पूर्वी नौसेना कमान के तहत भारतीय नौसेना की परिसंपत्तियों को राज्य प्रशासन एवं एनडीआरएफ द्वारा चलाए जा रहे राहत प्रयासों में सहायता करने हेतु सक्रिय रूप से तैनात किया गया है। नौसेना अपना अभियान जारी रखे हुए है, फंसे हुए लोगों को बाहर निकाल रही है और हवाई संसाधनों का उपयोग करके भोजन के पैकेट गिरा रही है।
ALSO READ: आंध्रप्रदेश में बाढ़ का कहर, सरकार ने की 20 पीड़ितों को मुआवजे की घोषणा, बचाव एवं राहत अभियान जारी
भारतीय नौसेना के हेलीकॉप्टर वर्तमान में बाढ़ राहत प्रयासों में योगदान देने के लिए तैनात हैं, जिसके दौरान प्रभावित लोगों के लिए 1,820 किलोग्राम भोजन के पैकेट और 22 किलोग्राम दवाएं हवाई मार्ग से गिराई गई हैं।
 
राहत कार्यों को और अधिक समर्थन देने हेतु, प्रभावित क्षेत्रों में भोजन और राहत सामग्री वितरित करने के लिए एनटीआर जिले के अजीत सिंह नगर में बाढ़ राहत दल (एफआरटी) तैनात किए जा रहे हैं। ये दल जेमिनी नौकाओं द्वारा पहुंच वाले स्थानों से लोगों को बाहर निकालने की सुविधा भी प्रदान कर रहे हैं। इसके अलावा, वर्तमान में जारी राहत संबंधी प्रयासों के दौरान सुचारू विमान परिचालन सुनिश्चित करने हेतु तकनीकी टीमें विजयवाड़ा हवाई अड्डे पर तैनात हैं।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख