अफगानिस्तान में भारतीय फोटो जर्नलिस्ट दानिश सिद्दीकी की हत्या
शुक्रवार, 16 जुलाई 2021 (13:17 IST)
काबुल। अफगानिस्तान में भारतीय फोटो जर्नलिस्ट दानिश सिद्दीकी की कवरेज के दौरान गोली लगने से मौत हो गई। दानिश रॉयटर न्यूज एजेंसी के लिए काम करते थे।
जानकारी के मुताबिक दानिश पिछले कुछ दिनों से समाचार कवरेज के लिए अफगानिस्तान में काम कर रहे थे। दानिश सिद्दिकी की मौत कंधार के स्पिन बोल्डक इलाके में अफगानी बलों और तालिबान के बीच एक झड़प के दौरान हुई है।
भारत में अफगानिस्तान के राजदूत राजदूत फरीद मामुन्दजई ने इस खबर की पुष्टि की है। उन्होंने एक ट्वीट में लिखा है कि गुरुवार रात कंधार में अपने दोस्त दानिश सिद्दीकी के मारे जाने की दुखद खबर से आहत हूं। पुलित्जर पुरस्कार विजेता भारतीय पत्रकार अफगान सुरक्षाबलों के साथ थे। मैं उनसे दो हफ्ते पहले मिला था, जब वे काबुल जा रहे थे। उनके परिवार और रॉयटर्स के लिए मेरी संवेदनाएं।
साल 2018 में दानिश सिद्दीकी को पुलित्जर पुरस्कार से नवाजा गया था, ये अवॉर्ड उन्हें रोहिंग्या मामले में कवरेज के लिए मिला था। दानिश ने अपने करियर की शुरुआत टीवी पत्रकार के रूप में की थी, लेकिन बाद वे फोटो जर्नलिस्ट बन गए थे।