MP : युवती का शव टुकड़ों में मिलने की गुत्थी में गोदना अहम सुराग, 10,000 रुपए का इनाम

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
बुधवार, 12 जून 2024 (21:42 IST)
इंदौर और ऋषिकेश में दो यात्री ट्रेनों के भीतर अज्ञात युवती का शव टुकड़ों में मिलने की गुत्थी सुलझाने की कोशिश कर रही शासकीय रेलवे पुलिस (GRP) ने इस हत्याकांड में पक्का सुराग देने वाले व्यक्ति को 10,000 रुपए का इनाम देने की बुधवार को घोषणा की।
 
जीआरपी के एक अधिकारी ने बताया कि 20 से 25 साल की उम्र की युवती के दोनों हाथ और दोनों पैर ऋषिकेश में एक यात्री ट्रेन में सोमवार (10 जून) को मिले, जबकि उसके शरीर के बाकी हिस्से उत्तराखंड की इस धार्मिक नगरी से करीब 1,150 किलोमीटर दूर इंदौर में एक अन्य यात्री ट्रेन से रविवार (नौ जून) को बरामद किए गए।
 
जीआरपी की इंदौर इकाई के पुलिस अधीक्षक संतोष कोरी ने बताया कि युवती की हत्या के बारे में जो भी व्यक्ति हमें पक्की जानकारी देगा, हम उसे 10,000 रुपए का इनाम देंगे।’’ उन्होंने बताया कि युवती के हाथ पर हिन्दी की देवनागरी लिपि में ‘‘मीरा बेन’’ और ‘‘गोपाल भाई’’ लिखा मिला है।
ALSO READ: रूसी सेना के लिए लड़ते हुए अमृतसर के व्यक्ति की मौत, शव वापसी के लिए परिवार ने मांगी मदद
कोरी ने कहा कि महिला के नाम के बाद बेन और पुरुष के नाम के बाद भाई का संबोधन आमतौर पर गुजरात में इस्तेमाल किया जाता है, लेकिन युवती के हाथ पर मीरा बेन और गोपाल भाई के नाम गुजराती के बजाय हिन्दी की देवनागरी लिपि में गुदवाए गए थे। इससे हमें संदेह है कि महिला गुजरात सीमा से सटे मध्यप्रदेश के किसी इलाके की रहने वाली थी।’’
 
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जीआरपी के अलग-अलग दल इस गोदने के आधार पर गुजरात और मध्यप्रदेश के सीमावर्ती इलाकों में स्थानीय पुलिस की मदद से युवती की शिनाख्त के प्रयासों में जुटे हैं। उन्होंने बताया कि आरोपी की पहचान के लिए इंदौर और इसके आस-पास के रेलवे स्टेशनों पर लगे सीसीटीवी कैमरों का फुटेज खंगाला जा रहा है।
 
कोरी ने कहा,‘‘यह एकदम साफ है कि आरोपी ने युवती की हत्या के बाद उसके शव के टुकड़े अलग-अलग यात्री ट्रेनों में रखकर जांचकर्ताओं को गुमराह करने की कोशिश की।’’पुलिस अधीक्षक ने पोस्टमॉर्टम करने वाले विशेषज्ञों के साथ बातचीत के हवाले से बताया कि युवती के शव को संभवत: किसी कठोर हथियार से काटा गया जो ज्यादा धारदार नहीं था। इनपुट भाषा

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख