कानपुर। उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात जिले में रविवार तड़के पुखरायां रेलवे स्टेशन के निकट इन्दौर-पटना एक्सप्रेस ट्रेन के 14 डिब्बे पटरी से उतर जाने से 105 यात्रियों की मृत्यु हो गई तथा 200 से अधिक घायल हो गए।
यह हादसा सुबह तीन बजकर 10 मिनट पर हुआ और उस समय सभी यात्री गहरी नींद में सो रहे थे। दुर्घटना में ट्रेन के बी 3, बी ई, एस वन, एस टू कोच बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुए हैं और ज्यादातर जानमाल का नुकसान इन चार डिब्बों में हुआ है।
इस हादसे के बाद घटनास्थल पर पहुंचे प्रदेश के अपर पुलिस महानिदेशक (कानून एवं व्यवस्था) दलजीत चौधरी ने संवाददाताओं को बताया कि घायलों को कानपुर के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
उधर,प्रत्यक्षदर्शियों और कुछ अधिकारियों के अनुसार इस हादसे में मृतकों की संख्या 125 के आसपास पहुंच सकती है क्योंकि दुर्घटनाग्रस्त रेल कोचों में अब भी कई शव मौजूद हैं जबकि अनेक घायलों की हालत चिंताजनक हैं।
इस बीच, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने दुर्घटना में मृतकों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपए, गंभीर रुप से घायलों को 50-50 हजार रुपए तथा मामूली रूप से घायल लोगों को 25-25 हजार रुपए का मुआवजा देने का ऐलान किया है।
रेल मंत्री सुरेश प्रभु इसके पहले इस हादसे के कारणों का पता लगाने के लिए उच्चस्तरीय जांच का आदेश देने के साथ मृतकों के आश्रितों को साढ़े तीन-साढ़े तीन लाख रुपए तथा घायलों को 50-50 हजार रुपए का मुआवजा देने की घोषणा कर चुके हैं।
राहत एवं बचाव कार्य में सहायता के लिए राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की वाराणसी से दो तथा लखनऊ से एक टीम घटनास्थल पर पहुंच गई है।
इस बीच, प्रदेश के पुलिस महानिदेशक जावीद अहमद ने सूबे की राजधानी में बताया कि तकरीबन सभी घायलों को अस्पतालों में भर्ती करा दिया गया है और शवों को शवगृहों में रखा गया है। हादसे के मद्देनजर फंसे यात्रियों को बसों से कानपुर पहुंचाने की व्यवस्था की गई है।
अहमद ने कहा कि राहत एवं बचाव टीमें दो दुर्घटनाग्रसत कोचों में फंसे यात्रियों को बाहर निकालने के लिए युद्धस्तर पर काम कर रही हैं। राहत टीमों द्वारा क्षतिग्रस्त कोचों से यात्रियों को निकालने के लिए गैस कटर तथा अन्य उपकरणों की मदद ली जा रही है। उन्होंने इस बात की पुष्टि की कि हादसे में मरने वालों की संख्या में बढ़ोतरी हो सकती है।
उधर, रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने घटना के उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए हैं जबकि रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा घटना स्थल के लिए रवाना हो चुके हैं।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ट्वीट करके पटना-इन्दौर एक्सप्रेस की दुर्घटना में हुए जानमाल के नुकसान पर खिन्नता व्यक्त करते हुए शोक संतप्त परिवारों के प्रति हार्दिक सहानुभूति व्यक्त की है। उन्होंने रेल मंत्री को स्थिति पर व्यक्तिगत रूप से नजर रखने का निर्देश दिया।
रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने अपने ट्वीट में कहा है कि इस दुर्भाग्यपूर्ण हादसे के बाद राहत और बचाव का काम युद्धस्तर पर चल रहा है। मौके पर चिकित्सीय तथा अन्य सहायता सुलभ करा दी गयी है। घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं। स्थिति पर कडी नजर रखी जा रही है।
रेलवे ने कुछ हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए हैं। ये नंबर इस प्रकार हैं- इंदौर- 07411072, उज्जैन- 07342560906, रतलाम- 074121072, उरई- 051621072, झांसी- 05101072, पुखरायां- 05113270239। (वार्ता)