केरल, तमिलनाडु से फ्रीज हो रहे इंदौर के व्‍यापारियों के अकाउंट, कारोबारी बंद कर रहे UPI ट्रांजेक्‍शन, क्‍या है जामताड़ा कनेक्‍शन?

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

गुरुवार, 16 जनवरी 2025 (14:35 IST)
इंदौर में यूपीआई पेमेंट बंद करने पर वेबदुनिया की पड़ताल
मध्‍यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर से लगातार यूपीआई ट्रांजेक्‍शन की खबरें आ रही हैं। पहले इंदौर के क्‍लॉथ मार्केट के व्‍यापारियों ने यूपीआई यानी ऑनलाइन लेन-देन बंद कर देश के डिजिटल भारत को झटका दिया था, अब शहर के कई मोबाइल विक्रेताओं ने यूपीआई से पैमेंट लेना बंद कर दिया है।

दरअसल, इंदौर में यूपीआई बंद करने के पीछे व्‍यापारियों के कई तर्क हैं। यहां के व्‍यापारियों को जामताड़ा में हो रहे सायबर फ्रॉड का डर भी सता रहा है। जामताड़ा में सायबर अपराधी ठगे हुए पैसों का ऑनलाइन भुगतान कर रहे हैं, ऐसे में जिस व्‍यापारी के खाते में वो पैसा जाता है, वो भी पुलिस की जांच के दायरे में आ जाता है।

यूपीआई में आ रही दिक्‍कतें : दरअसल, अब मोबाइल कारोबारियों ने ऑनलाइन ट्रांजेक्शन में आ रही परेशानी को लेकर थाना एमजी रोड पुलिस में शिकायत की है। व्‍यापारियों ने वेबदुनिया को बताया गया कि उनके अकाउंट सीज किए जा रहे हैं, जिससे उन्हें ऑनलाइन लेन-देन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसलिए वे यूपीआई से पेमेंट लेना बंद कर रहे हैं। इससे पहले कपड़ा कारोबारियों ने भी ऑनलाइन पेमेंट लेना बंद कर दिया था। मोबाइल कारोबारी निकुंद कोडवानी और उनके साथियों ने बताया कि सिर्फ परिचितों से ही यूपीआई से पेमेंट ले रहे हैं। अनजान व्यक्तियों से नकद लेन-देन कर रहे हैं। यूपीआई में कई तरह की दिक्‍कतें आ रही हैं।

इस मामले में एडिशनल डीसीपी क्राइम राजेश दंडोतिया ने कहा कि एमजी रोड थाना अंतर्गत मोबाइल व्यारियों द्वारा शिकायत की गई थी। व्‍यापारियों ने शिकायत की है कि उनके बैंक अकाउंट केरल और तमिलनाडु आदि जगहों से सीज किए गए हैं। जिससे उन्हें ट्रांजेक्शन में समस्या आ रही है। उन्‍होंने बताया कि इस शिकायत को आगे पहुंचाया जा रहा है और मामले की जांच की जा रही है।

क्‍या है जामताड़ा कनेक्‍शन : दरअसल, पुलिस की छानबीन में  जामताड़ा का खौफ सामने आ रहा है। जामताड़ा सायबर अपराधी व्यवसायियों से सामान लेते समय या पेट्रोल खरीदते समय ठगी के पैसे का इस्तेमाल कर ऑनलाइन भुगतान कर देते हैं। व्यवसायियों को पता ही नहीं चलता कि उनके ग्राहक सायबर अपराधी हैं, वहीं सायबर अपराधी ठगी किए हुए पैसे से सामान खरीदकर ऑनलाइन भुगतान कर देते हैं। जिसके बाद जब पुलिस जांच करती है तो इन व्यवसायियों के खाते भी इस जांच के दायरे में आ जाते हैं। पुलिस ऐसे अकाउंट को खंगाल रही है जिनमें ठगी के पैसों को ट्रांसफर किया गया है। ऐसे में इंदौर में भी व्‍यापारियों को यह डर सता रहा है।

व्‍यापारियों के अकाउंट हो रहे फ्रीज : एक दूसरी वजह यह है कि इन दिनों ऑनलाइन ठगी व सायबर अपराधियों द्वारा व्यापारियों के यूपीआई पर पेमेंट कर दिया जाता है। जब आरोपियों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई करती है तो ठगी के पैसे रिकवर करने के लिए उनके द्वारा ट्रांसफर किए गए हर एक अकाउंट को सीज कर देती है। बताया जा रहा है कि ऐसे ही कुछ मामलों का शिकार इंदौर के अलग-अलग व्‍यापार से जुड़े कई कारोबारियों के अकाउंट फ्रीज होने की बात सामने आई है क्‍योंकि उनके अकाउंट में ठगी का पैसा आया था, जिसे रिकवर करने के लिए पुलिस ने उन्‍हें फ्रीज करवा दिया।

ग्राहक हो रहे परेशान : अब यूपीआई पेमेंट बंद होने के बाद ऑनलाइन पेमेंट करने वाले ग्राहक गारमेंट्स की दुकानों पर परेशान होते हुए नजर आ रहे हैं। कपड़ा व्यापारी के मुताबिक अब तक ऑनलाइन फ्रॉड के चलते 25 व्यापारियों के अकाउंट को बंद किया जा चुका है। जिसको अब तक व्यापारी चालू नहीं करवा पाए जिसके कारण उनका पूरा पैसा अकाउंट में ब्लॉक हो गया। ऐसे में उन्‍होंने ऑनलाइन पैसे लेना बंद कर दिया है।
Edited By: Navin Rangiyal

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी