मकर सक्रांति पर चाइनीज मांझे पर उज्‍जैन मुस्‍तैद, इंदौर में सो रहे पुलिस और प्रशासन

मंगलवार, 14 जनवरी 2025 (14:20 IST)
पतंग उड़ाने वाली चाइनीज डोर यानी जानलेवा मांझे पर महाकाल की नगरी उज्‍जैन का प्रशासन और पुलिस दोनों चुस्‍त होकर कार्रवाई कर रहे हैं। मकर सक्रांति के चलते यहां एक हफ्ते पहले ही प्रशासन ने कार्रवाई शुरू कर दी। पतंगबाजों पर नजर रखी जा रही, कई छतों पर पड़ताल की गई यहां तक कि ड्रोन कैमरे से नजर रखी जा रही है। अब तक उज्‍जैन में एक दर्जन से ज्‍यादा एफआईआर हो चुकी है। लेकिन इसके ठीक उलट इंदौर जैसे बड़े शहर में चाइनीज मांझा को लेकर प्रशासन और पुलिस के कान पर जूं तक नहीं रेंग रही है।

इंदौर में वेबदुनिया के इस प्रतिनिधि ने चाइनीज मांझा की बिक्री की पड़ताल की। सामने आया कि शहर के कई इलाकों में बेखौफ चाइनीज मांझा बिक रहा है। 400 रुपए से लेकर 600 और 800 रुपए तक में चाइनीज मांझा धड़ल्‍ले से बेचा जा रहा है। वेबदुनिया प्रतिनिधि खुद कुछ दुकानदारों से चाइनीज मांझा की कीमत और उनकी तस्‍वीरें लेकर आया। सवाल यह है कि इंदौर का प्रशासन और पुलिस इस जानलेवा डोर के प्रति इतनी सुस्‍त क्‍यों है। इन इलाकों में बिक रहा चाइनीज मांझा : शहर के पाटनीपुर से लेकर आजाद नगर, मालवा मिल, राजवाडा के आसपास का इलाका, स्‍कीम नंबर 78, तीन पुलिया, परदेशीपुरा, नंदानगर और शहर के कई इलाकों में चाइनीज मांझा बेखौफ बेचा जा रहा है। हैरान करने वाली बात तो यह है चाइनीज मांझा खुलेआम ठेलों तक पर बिक रहा है। हैरान करने वाली बात तो यह है कि खुले में ठेलों पर भी चाइनीज मांझा बिक रहा है। लेकिन कोई देखने वाला नहीं है। यह तो वो इलाके हैं जहां चाइनीज मांझा बिकने की सूचनाएं हमारे पास है, इसके अलावा और भी कई इलाकों में चाइनीज मांझा बेचा जा रहा है, लेकिन जिम्‍मेदार इसे लेकर पूरी तरह से सुस्‍त हैं।

जितने चाहिए मिल जाएंगे : वेबदुनिया ने पाटनीपुरा पर एक ठेला संचालक से पूछा तो उसने पहले प्रतिनिधि को ध्‍यान से देखा और फिर तुरंत बताया कि हां उसके पास चाइनीज मांझा है। उसने सवाल किया कि कितने चाहिए, जितने चाहिए उतने मिल जाएंगे। एक चाइनीज मांझा मांगने पर पैक्‍ड चाइनीज मांझा निकाला और 600 रुपए कीमत बताई। ज्‍यादा कीमत का बहाना कर के जब हमने खरीदने से मना किया तो दुकानदार ने कीमत कम करने की बात कही। उसने कहा कि 800 रुपए तक में बिक रहा है। मैं आपको साढे 400 तक में दे दूंगा।

उज्‍जैन जागा, इंदौर सो रहा : उज्जैन में चाइनीज मांझे की रोकथाम के लिए पुलिस विभाग द्वारा बड़ा अभियान चलाया जा रहा है। पतंगबाजों की निगरानी ड्रोन कैमरे से नजर रखी जा रही है। दूरबीन से भी पुलिस निगाहें रख रही है। पतंग बाजार में भी व्यापारियों से शपथ पत्र ले लिया गया है। उज्जैन कलेक्टर नीरज कुमार सिंह के मुताबिक चाइनीज मांझे की वजह से उज्जैन में ही कई लोगों की जान जा चुकी है। चाइनीज का नायलॉन धागा आम लोगों के साथ-साथ पक्षियों के लिए भी काफी खतरनाक है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए एक महीने पहले ही धारा 188 के तहत आदेश जारी किया गया है। उज्जैन एसपी प्रदीप कुमार शर्मा के मुताबिक उज्जैन पुलिस द्वारा लगातार चेकिंग अभियान चलाते हुए चाइनीज मांझे की धड़ पकड़ की जा रही है। यहां तक कि  पुलिस पतंग उड़ाने वालों पर भी कार्रवाई कर रही है। चाइनीज मांझा बेचने वालों पर अब तक 12 FIR दर्ज की गई है।

इंदौर में सिर्फ 2 कार्रवाई : प्रतिबंधित चाइनीज मांझे को लेकर इंदौर पुलिस कार्रवाई के दावे कर रही है लेकिन बता दें कि इंदौर की सेंटर कोतवाली पुलिस ने प्रतिबंधित चाइनीज मांझे की बिक्री या उपयोग की सूचना मिली पुलिस ने दो लोगों को पकड़ा और उन पर कार्रवाई की है। इसके अलावा कहीं कोई कार्रवाई की की खबर नहीं है।

क्या है चाइनीज मांझा : पतंग उड़ाने के लिए ज्यादातर चाइनीज मांझे का इस्तेमाल होने लगा है। ये प्लास्टिक और धातु के मिश्रण से बना होता है। चाइनीज मांझा सामान्य मांझे की तुलना में काफी धारदार होता है। इसमें इलेक्ट्रिक कंडक्टर होता है, जिसका मतलब ये है कि चाइनीज मांझे में करंट आने का खतरा रहता है। ये मांझा टूटता भी नहीं है। काटने पर हाथ या उंगलियां कट जाती है। इसमें फंसकर कई पक्षी और इंसानों की मौत तक हो गई है। कुछ साल पहले चाइनीज मांझा नेपाल के रास्ते भारतीय बाजार में आया था। कहने को इस पर प्रतिबंध है हर शहर में इसकी फैक्ट्रियां खुल गई हैं।

ऐसे ले ली चाइनीज मांझे ने कई लोगों की जानें Edited By: Navin Rangiyal

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी