बड़ी खबर! थोक महंगाई चार माह के उच्चतम स्तर पर

Webdunia
गुरुवार, 14 सितम्बर 2017 (13:00 IST)
नई दिल्ली। सब्जियों, प्याज और पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बेतहाशा वृद्धि से अगस्त में थोक मूल्य आधारित मुद्रास्फीति की दर बढ़कर 3.24 प्रतिशत पर पहुंच गई। यह चार महीने का इसका उच्चतम स्तर है।
 
इससे पहले जुलाई में यह 1.88 प्रतिशत रही थी। पिछले साल अगस्त में यह 1.09 प्रतिशत दर्ज की गई थी। मंगलवार को जारी आंकड़ों के अनुसार इस साल अगस्त में खुदरा महंगाई भी पांच महीने के उच्चतम स्तर 3.36 प्रतिशत पर पहुंच गई।
 
सरकार द्वारा आज यहां जारी आंकड़ों के अनुसार, पिछले साल अगस्त की तुलना में इस साल अगस्त में प्याज के दाम 88.46 प्रतिशत और सब्जियों के 44.91 प्रतिशत बढ़े हैं। इस दौरान पेट्रोल की महंगाई दर 24.55 प्रतिशत और डीजल की 20.30 प्रतिशत रही है। (वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख