इसरो के उपग्रह की पहली तस्वीर में इंदौर का स्टेडियम
बुधवार, 17 जनवरी 2018 (00:16 IST)
चेन्नई। इसरो ने मंगलवार को कार्टोसैट-2 श्रृंखला के अपने उस उपग्रह द्वारा ली गई पहली तस्वीर जारी की,जिसे हाल में यहां से 110 किलोमीटर दूर अंतरिक्ष एजेंसी के श्रीहरिकोटा स्पेसपोर्ट से प्रक्षेपित किया गया था।
तस्वीर इंदौर का एक हिस्सा दिखाती है, जिसके बीच में होलकर क्रिकेट स्टेडियम है। इस तस्वीर को बेंगलुरु मुख्यालय वाले इसरो की वेबसाइट पर जारी किया गया।
उपग्रह को अंतरिक्ष यान पीएसएलवी-सी40 रॉकेट से गत 12 जनवरी को प्रक्षेपित करने के बाद सफलतापूर्वक उसकी कक्षा में स्थापित किया गया था। (भाषा)
चित्र सौजन्य : इसरो