इसरो के एक शीर्ष अधिकारी ने मंगलवार को यहां बताया कि 12 जनवरी को सुबह साढ़े नौ बजे श्रीहरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से कार्टोसैट-2 के साथ 28 विदेशी उपग्रहों का भी प्रक्षेपण किया जाएगा, जिनमें अमेरिका और फिनलैंड के उपग्रह शामिल हैं। इसके साथ ही दो अन्य भारतीय उपग्रह-पांच किलो वजनी नैनो अंतरिक्ष यान और लगभग 100 किलो वजनी सूक्ष्म उपग्रह शामिल हैं। इन तीन उपग्रहों के प्रक्षेपण के साथ इसरो उपग्रहों का शतक पूरा कर लेगा।
कार्टोसैट-2 की मदद से मिलने वाली उच्च गुणवत्ता वाली तस्वीरों का अलग-अलग योजनाओं में इस्तेमाल किया जाएगा। इसरो के उपग्रह केंद्र के निदेश एम अन्नादुरई ने बताया कि इस मिशन में 25 नैनो उपग्रह, तीन सूक्ष्म उपग्रहों और एक कार्टोसैट उपग्रह का प्रक्षेपण किया जाएगा। (वार्ता)