कुमार ने कहा कि भारत के एक माइक्रो सैटेलाइट को करीब 90 मिनट बाद कक्षा में स्थापित किया जाएगा, जो चौथे चरण का दहन शुरु होने के बाद स्थापित होगा। वाणिज्यिक 28 अंतरराष्ट्रीय उपग्रहों में 3 माइक्रो और 25 नैनो सैटेलाइट हैं। ये 6 देशों कनाडा, फिनलैंड, फ्रांस, कोरिया, ब्रिटेन और अमेरिका के हैं।