ISRO फिर रचेगा नया इतिहास, पहली बार पृथ्वी की तीन कक्षाओं में स्थापित करेगा उपग्रह, जानिए खास बातें
सोमवार को एमिसैट के साथ ही 28 विदेशी नैनो उपग्रह भी प्रक्षेपित किए जाएंगे।
इसरो के अनुसार अबकी बार लांच के लिए चार स्ट्रैप ऑन मोटर्स से लैस पीएसएलवी-क्यूएल संस्करण प्रयोग किया जा रहा है।