हैदराबाद। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बेटी और सलाहकार इवांका ट्रंप दो दिवसीय यात्रा पर मंगलवार सुबह हैदराबाद पहुंची। इंवाका वैश्विक उद्यमिता शिखर सम्मेलन (जीईएस) के शुभारंभ में हिस्सा लेंगी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दोपहर बाद इस सम्मेलन को संबोधित करेंगे।