घाटी में आतंकवादियों द्वारा इस्लामिक स्टेट के झंडे के इस्तेमाल के सवाल पर जेटली ने कहा कि ऐसी एकआध घटनाएं सामने आई हैं। देश में कहीं भी इसका वजूद नहीं है। रक्षामंत्री ने कहा कि सरकार देश को रक्षा उत्पादन के क्षेत्र में अग्रणी बनाना चाहती है। इसके लिए निजी क्षेत्र को भी प्रोत्साहित किया जा रहा है। देश के आयुध कारखानों और रक्षा क्षेत्र की कंपनियों को भी मजबूत बनाने का काम भी हो रहा है। उन्होंने डोकलाम में चीन और भारत के बीच उत्पन्न गतिरोध पर पूछे गए सवाल पर कोई टिप्पणी करने से इंकार कर दिया। (वार्ता)