जयशंकर ने की दोहा में कतर के विदेश मंत्री से अफगानिस्तान के मुद्दे पर चर्चा

शुक्रवार, 20 अगस्त 2021 (22:35 IST)
नई दिल्ली। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने शुक्रवार को कतर के अपने समकक्ष शेख मोहम्मद बिन अब्दुलरहमान अल-थानी के साथ अफगानिस्तान की स्थिति पर बातचीत की। अमेरिका दौरे से लौटते हुए दोहा में अपने पड़ाव में उन्होंने यह वार्ता की। कतर की राजधानी दोहा में अफगान शांति वार्ता आयोजित की जा रही है और शांति प्रक्रिया को आगे बढ़ाने में खाड़ी देश कतर की महत्वपूर्ण भूमिका है।

ALSO READ: मर्केल और पुतिन की मुलाकात, अफगानिस्तान व अन्य प्रमुख मुद्दों पर चर्चा संभव
 
जयशंकर ने ट्वीट किया कि दोहा में ठहराव के दौरान कतर के विदेश मंत्री शेख मोहम्मद बिन अब्दुलरहमान अल-थानी से चर्चा हुई। अफगानिस्तान को लेकर उनके साथ उपयोगी चर्चा हुई। इस महीने की शुरुआत में, संघर्ष समाधान के लिए कतर के विशेष दूत मुतलाक बिन माजिद अल-कहतानी ने भारत का दौरा किया था।(भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी