नई दिल्ली। दक्षिण-पूर्व और इससे सटे दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना हुआ डिप्रेशन एक गहरे डिप्रेशन में बदल गया है। यह पिछले 6 घंटों के दौरान 12 किमी प्रति घंटे की गति से आगे बढ़ा है। जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और हिमाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी दे सकता है। उत्तराखंड के ऊपरी इलाकों में हल्की बारिश और हिमपात हो सकता है।
यह त्रिंकोमाली (श्रीलंका) से लगभग 570 किमी दक्षिण-पूर्व, जाफना से लगभग 710 किमी पूर्व दक्षिण-पूर्व, कराईकल से लगभग 770 किमी पूर्व दक्षिण-पूर्व और चेन्नई से लगभग 830 किमी दक्षिण-पूर्व में था। इसके पश्चिम व उत्तर-पश्चिम दिशा में बढ़ने की उम्मीद है और 7 दिसंबर की शाम तक यह एक चक्रवात में बदल सकता है। पश्चिमी विक्षोभ उत्तरी पाकिस्तान और इससे सटे इलाकों पर बना हुआ है।
पिछले 24 घंटों की मौसमी हलचल : पिछले 24 घंटों के दौरान अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ भारी बारिश हुई। लक्षद्वीप में हल्की बारिश हुई, शेष देश में शुष्क मौसम रहा। दिल्ली और एनसीआर और मुंबई का वायु गुणवत्ता सूचकांक बेहद खराब श्रेणी में रहा।
तमिलनाडु के तटीय क्षेत्रों और आंध्रप्रदेश के दक्षिण तट पर मध्यम से भारी बारिश के साथ एक या दो स्थानों पर अति भारी बारिश हो सकती है। 9 दिसंबर को आंतरिक तमिलनाडु और रायलसीमा में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ भारी बारिश संभव है। एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ 8 से 11 दिसंबर के बीच जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और हिमाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी दे सकता है। उत्तराखंड के ऊपरी इलाकों में हल्की बारिश और हिमपात हो सकता है।