जिग्नेश मेवाणी का ट्वीट, मोदीजी आप भी गुजराती, मैं भी गुजराती...

Webdunia
सोमवार, 14 मई 2018 (10:53 IST)
गुजरात के दलित नेता जिग्नेश मेवाणी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को याद दिलाया कि मोदीजी आप भी गुजराती, हम भी गुजराती। उन्होंने सवाल किया क्या आप वसुंधराजी से ‏कह सकते हैं कि मेरे दलित भाई को अंदर मत डालना। 
 
जिग्नेश ने रविवार को ट्वीट कर कहा कि अभी खबर मिली है कि वसुंधरा सरकार ने दुबारा हमारी एन्ट्री पर रोक लगाई है और धारा 144 लगा दी गई है। उन्होंने कहा कि मोदी जी, आप भी गुजराती, हम भी गुजराती। यह तो गुजरात के गौरव के साथ खिलवाड़ है। क्या आप वसुंधराजी को कह सकते हैं कि डालना है तो मुझे अंदर डालो, मेरे दलित भाई को अंदर मत डालो।

जिग्नेश के इस ट्वीट पर सोशल मीडिया में बवाल मच गया। कुछ लोगों ने इस मामले में वसुंधरा को कोसा तो कुछ ने जिग्नेश पर निशाना साधा।

 

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख