करीब छह माह तक रिलायंस जियो की फ्री सेवाओं का मजा लेने वाले ग्राहकों को अब 1 अप्रैल से दाम चुकाने होंगे। हैप्पी न्यू ईयर ऑफर 31 मार्च को समाप्त हो जाएगा। इसकी अधिकृत घोषणा भी हो चुकी है, लेकिन इसके बावजूद ग्राहकों के मन में कई तरह के सवाल हैं कि आखिर 31 मार्च के बाद क्या होगा? क्या सिम बंद हो जाएगी या फिर वे इसी तरह मुफ्त सेवाओं का उपयोग करते रहेंगे? आइए जानते हैं कि जियो उपभोक्ताओं को 31 मार्च से पहले क्या करना चाहिए...