महंगा होने से पहले JIO ने लांच किया शानदार प्लान, मिलेगा ज्यादा फायदा

Webdunia
बुधवार, 4 दिसंबर 2019 (15:01 IST)
जियो (JIO) 6 दिसंबर से अपने प्लान्स को 40 प्रतिशत महंगा करने जा रहा है। कीमत बढ़ाने से पहले 336 दिनों का एक नया प्लान लांच किया है। इस प्लान की कीमत 1,776 रुपए है। इस प्लान में यूज़र्स को 336 दिनों तक रोज 2 जीबी इंटरनेट डेटा के साथ जियो टू जियो पर अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलेगी।

इसके अतिरिक्त जियो से दूसरे नेटवर्क पर कॉल करने के लिए यूज़र्स को कुल 4000 मिनट्स मिलेंगे। इस प्लान में रोज 100 एसएमएस की भी सुविधा दी जाएगी।

जियो ने अपने बयान में कहा था 6 दिसंबर से उसके प्लान 40 प्रतिशत तक महंगे होंगे, लेकिन ग्राहकों को 300 प्रतिशत का अधिक फायदा भी मिलेगा। Jio ने नए ऑल इन वन 444 x 4 प्लान को उतारा है।

इसकी वैधता 336 दिनों की रहेगी। इसके अतिरिक्त 444 रुपए वाले प्लान के सभी बेनिफिट्स मिलेंगे। 444 रुपए वाले प्लान की वैधता 84 दिनों की है। इससे जियो के इस नए प्लान की वैधता 336 दिनों (84x4) की होगी। प्लान के साथ मिलने वाले लाभ भी एक जैसे हैं।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख