ज्योति मौर्य सोशल मीडिया और मीडिया की खबरों में बेवफा पत्नी साबित हुई, लेकिन मध्यप्रदेश के देवास में इस बार उलट मामला सामने आया है। सेल्स टैक्स ऑफिसर बनने के बाद अब पति दूसरी महिला से शादी कर ली। पत्नी का आरोप है कि लोगों के घरों में बर्तन मांजकर पति की पढ़ाई के लिए पैसे जुटाए और सेल्स टैक्स ऑफिसर बनने के बाद वह बेवफा हो गया। महिला का कहना है कि उसने जो गलती की अपने कम पढ़े लिखे पति को पढ़ा लिखा कर काबिल बनाया उसका नतीजा उसे भुगतना पड़ रहा है।
मीडिया में आई खबरों के मुताबिक देवास जिले के ग्रामीण अंचल के बेहरी ग्राम पंचायत में रहने वाली ममताबाई की शादी साल 2017 में कमरू से हुई थी। ममता ने बताया कि बेरोजगार पति को नौकरी के लिए परीक्षाओं की तैयारी कराते हुए उसकी हर आवश्यकता को पूरा किया।
परीक्षा के लिए जुटाई लाखों की फीस : ममता ने पति के लिए घर-घर जाकर लोगों के यहां साफ-सफाई की, बर्तन मांजे। यहां तक कि शाकाहारी होने के बावजूद भी मांस की दुकान पर कार्य कर पति को पढ़ाया। पति ने लगभग 10 से 12 बार विभिन्न नौकरियों के लिए परीक्षा दी, जिसकी फीस लाखों रुपए थी। 2019 में मेहनत का फल मिला और कमरू को सेल्स टैक्स ऑफिसर की नौकरी मिल गई।
दूसरी महिला के चक्कर में भूला ममता की मेहनत : ममता ने बताया कि इन सभी परीक्षाओं की फीस उसने चुकाई। साल उसके बाद धीरे-धीरे उक्त पति ने अपनी कामकाजी महिला को ध्यान देना बंद किया और दूसरी महिला के चक्कर में आकर उससे शादी कर ली।
अकेली हुई ममता, प्रशासन से मांगी मदद : ममता अब अकेले जिंदगी गुजारने को विवश है जबकि पति कमरू दूसरी महिला के साथ रह रहा है। ममता ने पति के खिलाफ केस दर्ज करवाया और शासन-प्रशासन से मदद की गुहार लगाई। लेकिन उसकी सुनवाई नहीं हो सकी। अब ममता की कोर्ट पर नजर है। Edited By : Sudhir Sharma